DIC Volunteers Program

अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द (DIC BHU) काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं को DIC Volunteer के तौर पर डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित कार्यो के अकादमिक प्रचार-प्रसार के लिए आमंत्रित करता है। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक संकाय से 2 छात्रों का चुनाव किया जाएगा, चुने हुए Volunteers का प्रमुख कार्य उनके संकाय में स्थित विभिन्न विभागों/केन्द्रों के छात्रों, कर्मचारियों एवं अध्यापकों तथा उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा किए जा रहे डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित नवीन कार्यों/प्रयोगों की विस्तृत जानकारी प्रत्येक सप्ताह DIC को उपलब्ध कराना है। इसके अतिरिक्त DIC में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों गतिविधियों एवं सूचनाओं को अपने संकाय के अध्यापकगण, कर्मचारियों एवं साथियों को अवगत कराना एवं उनके द्वारा डिजाइन एवं इनोवेशन सम्बन्धित कार्यो को करने के लिए प्रेरित करना है तथा टवसनदजममते द्वारा अध्यापकगण, सहपाठीगण एवं कर्मचारियों को प्रत्येक सप्ताह अलग-अलग समूहों में डिजाइन इनोवेशन सेन्टर में अपेपज कराना एवं उससे सम्बन्धित जानकारियाँ DIC prints (leaflet, brochure etc), mobile app and DIC website द्वारा उपलब्ध कराना है।

उपरोक्त कार्यो के अतिरिक्त डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित अन्य कार्य जिनसे DIC के कार्यक्षेत्रों में मदद मिलेगी वो कार्य भी Volunteers को करने होंगे। DIC Volunteership की अवधि कम से कम 6 माह एवं अधिकतम 1 वर्ष होगी जिसे सम्योपरान्त फिर बढ़ाया जाएगा।