Innovative Project

प्रोजेक्ट आमंत्रण

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं से ‘‘अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र-बीएचयू’’ किसी भी तरीके के नवाचार युक्त प्रस्तावों (इनोवेटिव प्रोजेक्ट्स) जोकि डिजाइन एवं इनोवेशन से सम्बन्धित हो, को आमंत्रित करता है। ये प्रोजेक्ट किसी भी क्षेत्र या विषय में नवीन बदलाव, सोच या नई प्रणाली को विकसित करने से सम्बन्धित हो सकते है।

कृपया अपने प्रोजेक्ट आवेदन को सम्बन्धित अध्यापक/शोध निर्देशक एवं विभागध्याक्ष/ संकायप्रमुख/निदेशक या केन्द्र के समन्वयक द्वारा अग्रसारित कराकर इस केन्द्र में प्रत्येक माह की 15 तारीख तक जमा कराने का कष्ट करें तथा माह की 30 तारीख तक प्रस्ताव की स्वीकृति, अस्वीकृति एवं सुझाव से सम्बन्धित परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे।

नीचे दिये गये विषय उदाहरण स्वरूप है। आवेदनकर्ता इनपर या इनसे अलग विषय पर अपने आवेदन जमा कर सकता है।