डिजिटल इनोवेशन गैलरी
अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र ये मानता है कि समाज को जोड़े बिना कोई भी इनोवेशन केवल एक विचार ही रहता है। अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र की डिजिटल इनोवेशन गैलरी आपको ये माध्यम प्रदान करता है जिससे इनोवेटर्स अपनी इनोवेशन शिक्षा, शोध, स्नातक, स्नातकोत्तर से जुड़े विशेषज्ञों को अपनी इनोवेशन दिखा सके। इन विशेषज्ञों में समाज से जुड़े लोग भी होगें जो आपको विभिन्न सुझाव देंगे जिससे आपकी इनोवेशन के फलने-फूलने में मदद मिल सके।
केन्द्र ने विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों और समाज के लिए डिजिटल फार्मेट में अभिकल्प नवप्रवर्तन के कार्यो को प्रस्तुत करने के लिए डिजिटल इनोवेशन गैलरी की स्थापना की हैं। इस गैलरी में सभी प्रकार के इनोवेटिव कार्य जो पूर्ण हो चुके हो, अभी चल रहे हो, प्रोटोटाइप, काॅपी राइट, पेटेन्ट और डिजाइन इनोवेशन से सम्बन्धित चलने वाले प्रोजेक्ट डिजिटल फार्म मे प्रदर्शित कर सकते हैं। इस गैलरी में तीन एल.ई.डी. पैनल आडियों-विडियों सुविधाओं के साथ लगे हुए है। जहाँ शोधार्थी एवं विद्यार्थी नवीन कार्यो को समझ सकते है और उस दिशा में कार्य कर सकते है।
सम्बन्धित कार्यो को प्रदर्शित करने के लिए प्रत्येक संस्थान/संकाय के सदस्यों एवं विद्यार्थियों को यह केन्द्र आमंत्रित करता है कि वह अपने कार्यो की प्रति डिजिटल फार्म (JPEG, A4 landscape size, PPT, Prezi or Audio-Video formate) में इस केन्द्र में जमा कर सकता है (विश्वविद्यालय नियमानुसार) जिसे केन्द्र के नियमानुसार प्रदर्शित किया जायेगा। किसी भी प्रकार का सहयोग डिजिटल फार्मेट में कार्य को प्रस्तुत करने के लिए जैसे फोटोग्राफी, पी.पी.टी., स्कैनिंग आदि में DIC Volunteers प्रसन्नता से सहयोग करेंगे। हम आपको आपके प्रदर्शित कार्य का उपयोग शोध एवं अकादमिक उदेश्यों हेतु करने के लिए सुनिश्चित करते है।