- 0 Comment
स्मार्ट इंडिया हैकथॉन बीते वर्षों में देश में विभिन्न समस्याओं को सुलझाने चुनौती को स्वीकारते हुए नवाचार को बढ़ावा देने में बड़ी भूमिका निभा रहा है। ये विद्यार्थियों को नई चुनौतियों के माध्यम से उनके प्रतिभा को निखारने में मदद कर रहा है। ये अत्यंत हर्ष का विषय है मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय को नोडल सेंटर बनाते हुए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 के सॉफ्टवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले का आयोजन कराने की जिम्मेदारी सौंपी। उम्मीद है अगले तीन दिनों में अपनी कड़ी मेहनत से कुछ नई चुनौतियों से पार पाने में सफल होंगे। मैं इस अवसर पर सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं देता हूँ। ये बातें काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राकेश भटनागर ने वीसी लॉज में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2020 के सॉफ्टवेयर संस्करण के ग्रैंड फिनाले के वर्चुअल उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कही।
इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत महामना की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस अवसर पर डॉ. मधुमिता भट्टाचार्य ने विश्वविद्यालय के कुलगीत ‘मधुर मनोहर अतीव सुन्दर…’ की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में बतौर संयोजक स्वागत उद्बोधन देते हुए प्रो. कविता शाह ने कहा कि स्मार्ट इंडिया हैकथॉन एक ऐसा राष्ट्रीय कार्यक्रम है जिसमें हम विद्यार्थियों को देश में मौजूद समस्याओं के समाधान की चुनौती देते है। जैसा की पूर्व राष्ट्रपति डॉ. कलाम कहा करते थे सपने वो नहीं होते जो आप सोने के बाद देखते हैं, सपने वो होते हैं जो आपको सोने नहीं देते। हमें इसी ध्येय के साथ अगले तीन दिनों तक इस कथन को ध्येय वाक्य बना कर एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के द्वारा दी गई चुनौती का समाधान खोजने का प्रयास करेंगे। इस वर्ष हमारे साथ देशभर से करीब 34 टीमें, 250 प्रतिभागी वर्चुअली इस हैकथॉन में जुड़े हैं, इन टीमों के लिए मेंटर्स, हमारे 22 के करीब ज्यूरी मेंबर्स, एमएचआरडी से 4 ज्यूरी मेंबर्स, 18 स्वंयसेवक और आयोजन समिति इस हैकथॉन को सफल बनाने में लगे हुए हैं। हमें उम्मीद है काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में बीते दो वर्षों में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन की तरह ही कोविड-19 के कारण इस वर्ष वर्चुअली आयोजित हो रहा यह हैकथॉन भी उतना ही सफल होगा। मैं आप सभी को शुभकामनाएं देती हूँ।
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि सम्बोधित करते हुए एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया के सूचना प्रौद्यौगिकी महाप्रबंधक एवं सूचना सुरक्षा अधिकारी श्री बिजेंदर सिंह दलाल ने कहा कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी स्मार्ट इंडिया हैकथॉन से शुरुआत से जुड़ा हुआ है। 2017 में स्मार्ट इंडिया हैकथॉन के प्रथम संस्करण का आयोजन सिविल एविएशन ट्रेनिंग कॉलेज, इलाहबाद में हुआ था। एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आज देश भर में 137 एयरपोर्ट्स का संचालन देखती है, जिसमें से 24 अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट है। हमारा मुख्य काम हमारे भारतीय एवं ओशियनिक एयर स्पेस को देखना, देश में बन रहे एयरपोर्ट टर्मिनल की डिजाइनिंग से लेकर उनका प्रबंधन देखना है। देश में हवाई यात्रा कर रहे यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना हमारा मुख्य ध्येय है। इस कार्य के लिए हमारे पास अट्ठारह हज़ार लोगों की देशभर में टीम है। हमने इस वर्ष प्रतिभागियों के समक्ष सुरक्षा, संचालन से जुड़ी करीब आठ समस्याओं को समाधान के लिए चुनौती के रूप में दिया। इनमें लापता विमानों की अंतिम ज्ञात स्थिति से खोज क्षेत्र की गणना और प्लॉटिंग द्वारा खोज और बचाव में सहायता के लिए एक सॉफ्टवेयर टूल विकसित करने, हवाई अड्डे मानचित्रण डेटाबेस रेटिंग करने, विभिन्न सीएनएस / एटीएम सुविधाओं के विफलता-मुक्त संचालन के लिए एक वेब आधारित सॉफ्टवेयर की मांग की है, जिसका रखरखाव दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, छह-मासिक और वार्षिक आधार पर किया जा सके, इन्वेंटरी मैनेजमेंट सिस्टम के लिए क्यूआर कोड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन बनाने, IOT(Internet of Things) प्रौद्यौगिकी का उपयोग करके हवाई अड्डे की सुविधाओं और उपयोगिताओं के प्रतिशत उपयोग के लिए डेटा एनालिटिक्स पर आधारित एक दृश्य डैशबोर्ड, IOT का उपयोग कर एक मोबाइल आधारित समय प्रबंधन प्रणाली, ब्लॉक चेन के माध्यम से ज्ञान प्रबंधन प्रणाली एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग का उपयोग करके मोबाइल एप्लिकेशन आधारित यात्री सुविधा प्रणाली बनाने की चुनौतियाँ शामिल है। मुझे उम्मीद है इस वर्ष हैकथॉन में भाग ले रहे प्रतिभागी गण को इन चुनौतियों के कुछ बेहतर समाधान ढूंढ पाएंगे।
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य प्रो. बी. सी. कापरी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद् ज्ञापित किया एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के सह-संयोजक डॉ. मनीष अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर डॉ. वेणु गोपाल, उप कुलसचिव मौजूद रहे। प्रो. विवेक सिंह व कंप्यूटर सेंटर की उनकी टीम ने कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।
Ministry of Human Resource Development, Government of India, MHRD’s Innovation Cell, All India Council for Technical Education, Persistent Systems, CDK Global, Bajaj Finserv, Tata Motors, Kpit Technologies Pvt Ltd, Chandigarh University, SVCE Bangalore, Chandigarh Group of Colleges
#SmartIndiaHackathon2020 #SIH2020 #Hackathon #Innovation
#Technology #Software #Coding #Hardware #ProductDevelopment #Challenges #Hackathon #Students #Competition #Inspiration #OutofBoxThinking #India #WizardsOfTechnology #IdeaNation #SIHGoesVirtual