23
Jan
Innovation in Mobile Communication
from 23 to 25 January 2018, Dept. of Journlism & Mass Communication, Faculty of Visual Arts, BHU
- Mr. Vishal Arora Mobile Journlist, New Delhi
-
date
23/01/2018
-
location
Dept. of Journlism Mass Communication, Faculty of Visual Arts
-
time
11 AM to 3 PM
तीन दिवसीय इनोवेशन इन मोबाइल कम्युनिकेशन कार्यशाला का शुभारम्भ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जन्सम्प्रेषण विभाग में २३ जनवरी को हुआद्य कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में मीडिया एथिक्स टेक्नोलॉजी एवं ग्लोबलचेलेंजेस विषय पर बोलने के लिए बतौर मुख्य अतिथि फुलब्राइटनेहरु फेलो प्रोण् एनेटे दांतों मौजूद रहींद्य दांतों ने भावी पत्रकारों को पत्रकारिता में तथ्यों के पड़ताल की इच्छा के साथ ही राईट ऑफ़ प्राइवेसी का भी ख्याल रखने की सलाह दीद्य साथ ही मीडिया के क्षेत्र में हो रही तकनीकी बदलावों के प्रति सचेत भी रहने को कहाद्य उन्होंने छात्रों के समक्ष अपनी एक डाक्यूमेंट्री फिल्म का भी प्रदर्शन किया जिसके निर्माण में उन्हें १५ वर्ष से भी अधिक का समय लगा
इस अवसर पर स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉo नेहा पाण्डेय ने इस कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाला समय मोबाइल जर्नलिज्म का है जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों को इसे अपने सिलेबस में शामिल करना पड़ेगा उन्होंने बताया की विशाल अरोड़ा जोकी मोबाइल जर्नलिज्म के एक्सपर्ट हैंए उनके इस कार्यशाला से सभी प्रतिभागीयों को काफी कुछ सिखने को मिलेगा