6

Apr

Use of Engineering Technique in Art

by S.R. Pandian

6 to 7 April 2018 Design Café, Design Innovation Centre BHU

  • date

    06/04/2018

  • location

    Design Café, Design Innovation Centre BHU

  • time

    11 AM to 3 PM

अभिकल्प नवप्रवर्तन केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय द्वारा एक दिवसीय विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसके तहत कला एवं संगीत में नवीन प्रौद्योगिकी तकनीकों के उपयोग पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर बोलते हुए डाॅ. एस. आर. पाण्डियन, एसोसिएट प्रोफेसर, इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ इनफाॅरमेशन टेक्नोलाॅजी, डिजाइन एण्ड मैनुफैक्चरिंग, कांचीपुरम, ने वर्तमान समय में नवीन प्रौद्योगिकी तकनीक द्वारा कला के क्षेत्र में व्यापक बदलाव तथा कला द्विआयामी क्षेत्रफल से निकलकर बहुआयामी क्षेत्रफल की ओर चली गयी जिसके तहत कायनेटिक आर्ट एवं कम्प्युटर ग्राफिक्स से इस क्षेत्र में जबरदस्त एवं आश्चर्यचकित बदलाव आये के बारे में बतायाहै।

Event Author :

[wp_social_sharing social_options='facebook,twitter,googleplus' twitter_username='arjun077' icon_order='f,t,g']