Energy

ऊर्जा के क्षेत्र में अभिकल्प एवं नवप्रवर्तन की सम्भावनाएं-

प्राकृतिक रूप से उपलब्ध अक्षय ऊर्जा के स्त्रोत के रूप में सूर्य की सौर ऊर्जा यदि प्रयोग में लायी जा सके, तो विश्व की सभी वैकल्पिक ऊर्जा संसाधनों समस्याओं का समाधान हो जायेगा। किन्तु आज भी हम सौर ऊर्जा की उन्नत तकनीक एवं आम आदमी की पहुँच की सुगमता का विकास नहीं कर पाये है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से हम एक ओर जहाँ सभी की जरूरत की ऊर्जा उपलब्ध करा पायेंगे, वहीं दूसरी ओर क्षय ऊर्जा (पानी, पेट्रोलियम पदार्थ एवं अन्य प्रकार के संसाधनों) को भी बचा पायेगें। इसके साथ ही साथ ऊर्जा के दुरूपयोग पर भी लगाम लगा सकते हैं जैसे सूर्य की प्रकाश में भी स्ट्रीट लाइट्स के जलने के कारण ऊर्जा की बर्बादी। तो क्या हम कोई ऐसा संेसर निर्मित और प्रयोग कर सकते है सूरज उगते ही वो लाइट्स अपने आप बन्द हो जाये या हम कोई एक ऐसा इनोवेटिव जागरूकता कार्यक्रम चलाऐ जिससे लोग बिजली का दुरूपयोग करना बन्द कर दें। इसके लिए हम ऐसे कार्यक्रम बनाना चाहते है जिससे एक ओर ऊर्जा का प्रवाह बना रहे और उसकी बर्बादी भी रूके।

इन कार्यक्रमों के लिए ऐसा मोबाइल ऐप, साॅफ्टवेयर या कन्ट्रोल सिस्टम बनाया जा सकता है जो बिजली की समस्या समाधान के लिए उपयोगी साबित हो सके। हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के बारे में भी विचार कर सकते हैं और साथ ही उनसे चलने वाले संयत्रों का निर्माण भी कर सकते हैं।

ऊर्जा विषय पर आज की जो भी समस्याएँ है उन पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र, कर्मचारी, शिक्षक आदि से बहुआयामी सुझावों सहित समस्याओं का समाधान करने की अनूठी पहल के लिए डिजाइन इनोवेशन सेन्टर प्रोजेक्ट आमन्त्रित करता है। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य समस्याओं को समाधान करने के लिए किसी एक व्यक्ति के सक्षम न हो पाने पर एक पूरी टीम बनाने के लिए सुझाव तथा अन्य रूप से भी मदद एवं यदि वह विचार अच्छा है और सम्बन्धित स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ की जरूरत है तो वह भी उपलब्ध कराने में इस केन्द्र से मदद मिलेगी।

डिजाइन इनोवेशन सेन्टर का ध्येय है कि किसी भी प्रकार की ऊर्जा सम्बन्धित समस्या के समाधान एवं नयी तकनीक के विकास के लिए एक पूरी टीम की तरह कार्य किया जायें। यद्यपि हम इसके विशेषज्ञ नहीं है फिर भी हम अपने इनोवेटिव विचारों से अपनी सशक्त भागीदारी समाज को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। डिजाइन इनोवेशन सेन्टर इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक, व्यावहारिक एवं अकादमिक सहयोग देगा प्रोजेक्ट बनाने का उद्देश्य इस स्तर का होना चाहिए कि इसे इण्डस्ट्री तक ले जाया जा सके एवं पेटेन्ट भी कराया जा सके।

कृपया इस विषय पर प्रोजेक्ट जमा करने के लिए आप www.diciitbhu.com  के FAQ काॅलम पर क्लिक करें एवं सैम्पल प्राजेक्ट के आधार पर आनलाइन फार्म भरें। इन प्रोजेक्टस को आप पूरे वार्षिक सत्र के दौरान कभी भी जमा कर सकते है।