Science & Technology

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अभिकल्प एवं नवप्रवर्तन की सम्भावनाएं-

सम्भवतः विज्ञान के बिना आधुनिक दुनिया की कल्पना भी नही की जा सकती है। चाहे शिक्षा, समाज, स्वास्थ्य, पर्यावरण या कोई भी दूसरा क्षेत्र हो सभी विज्ञान से प्रभावित हंै और सबके लिए विज्ञान अपरिहार्य है। विज्ञान ने दुनिया की समस्याओं को हमेशा समाधान करने की कोशिश की है। किन्तु मानवीय आकांक्षाए कभी कभी कुछ दूसरे परिणाम भी विश्व को देकर विज्ञान को दोषी बना देती है। किन्तु हमने हमेशा ही सभी चुनौतियों का सामना किया है और करते आ रहे है उसी प्रकार आज मौजूद विभिन्न चुनौतियों के इनोवेटिव समाधान भी सम्भव हैं।

उदाहरण स्वरूप- किस प्रकार एक भूगोल का विशेषज्ञ मेडिकल के विशेषज्ञ के साथ, एक गणित का जानकार रसायन, भौतिक या संगीत के साथ, एक ग्राफिक डिजाइनर एक मेडिकल साइंस के विशेषज्ञ के साथ मिलकर नया इनोवेशन कर सकता है क्योंकि, मल्टीडिसीप्लनरी अप्रोच से सदा ही इनोवेशन को मदद मिली और हमारा प्रयास इसी तरह के विज्ञान, प्रौद्यौगिकी और मल्टीडिसीप्लिनरी अप्रोच के साथ कुछ नये इनोवेशन के लिए समर्पित प्रोजेक्ट को आमंत्रित करना है।

विज्ञान एवं प्रौद्यागिकी विषय पर आज की जो भी समस्याएँ है उन पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र, कर्मचारी, शिक्षक आदि से बहुआयामी सुझावों सहित समस्याओं का समाधान करने की अनूठी पहल के लिए डिजाइन इनोवेशन सेन्टर प्रोजेक्ट आमन्त्रित करता है। इसके साथ ही साथ उपरोक्त समस्याओं को समाधान करने के लिए किसी एक व्यक्ति के सक्षम न हो पाने पर एक पूरी टीम बनाने के लिए सुझाव तथा अन्य रूप से भी मदद एवं यदि वह विचार अच्छा है और सम्बन्धित समस्या के लिए विशेषज्ञ की जरूरत है तो वह भी उपलब्ध कराने में इस केन्द्र से मदद मिलेगी।

डिजाइन इनोवेशन सेन्टर का ध्येय है कि किसी भी प्रकार की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सम्बन्धित समस्या के समाधान एवं नयी तकनीक के विकास के लिए एक पूरी टीम की तरह कार्य किया जायें। यद्यपि हम इसके विशेषज्ञ नहीं है फिर भी हम अपने इनोवेटिव विचारों द्वारा अपनी सशक्त भागीदारी समाज को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। डिजाइन इनोवेशन सेन्टर इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक, व्यावहारिक एवं अकादमिक सहयोग देगा प्रोजेक्ट बनाने का उद्देश्य इस स्तर का होना चाहिए कि इसे इण्डस्ट्री तक ले जाया जा सके एवं पेटेन्ट भी कराया जा सके।

कृपया इस विषय पर प्रोजेक्ट जमा करने के लिए आप www.diciitbhu.com  के FAQ काॅलम पर क्लिक करें एवं सैम्पल प्राजेक्ट के आधार पर आनलाइन फार्म भरें। इन प्रोजेक्टस को आप पूरे वार्षिक सत्र के दौरान कभी भी जमा कर सकते है।