Language & Computing
भाषा और कम्प्युटर के क्षेत्र में अभिकल्प एवं नवप्रवर्तन की सम्भावनाएं-
भाषा मानव इतिहास के विकास में सदा सहायक रही है और यही सम्भवतः हमे अन्य जीवों से अलग करती है। क्या हम यूनिकोड जैसा कोई सिस्टम विकसित करें की सारी क्षेत्रीय भाषाएँ कम्प्यूटर, मोबाइल आदि में कार्य कर सकें। कम्प्युटर के प्रयोग से जीवन के सभी क्षेत्रों में बदलाव हुआ है, और एक आम आदमी तक उसकी पहुँच चाहे वह स्मार्ट फोन ही क्यों न हो, से भाषा और कम्प्युटर का अन्र्तसम्बन्ध बहुत गहरा और महत्वपूर्ण हो जाता है।
तकनीकी को किस प्रकार ऐसा बनाया जाये कि वह भाषायी और कम्प्युटरगत रूप से ज्यादा युजर फ्रेण्डली हो सके कोई ऐसा विजुअल लैंग्वेज बनाया जा सकता है कि कोई भी उसे समझा सके या अधिकांश क्षेत्रीय भाषाओं में भी कोई ऐप, कम्प्युटर साॅफ्टवेयर आदि प्रयोग कर सकें।
इन्फोग्राफिक्स के साथ भाषा का तालमेल हो और भाषाओं को कम्प्युटर की मदद से अकादमिक, सामाजिक, व्यावहारिकता इत्यादि को और सुगम बनाया जा सके और हमारा यह ध्येय हो कि सभी जरूरत मंद को किसी समस्या के समाधान के उत्तर पाने में भाषा बाधक न बन सके अगर बने भी तो ऐसा इन्फोग्राफिक्स हो कि कोई भी बिना बाधा के मूलभूत जानकारी को समझ सके। उपरोक्त चुनौतियों के इनोवेटिव समाधान के लिए डिजाइन इनोवेशन सेन्टर आप सभी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़े लोगो के प्रोेजेक्ट का स्वागत करता है।
भाषा और कम्प्युटर विषय पर आज की जो भी समस्याएँ है उन पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र, कर्मचारी, शिक्षक आदि से बहुआयामी सुझावों सहित समस्याओं का समाधान करने की अनूठी पहल के लिए डिजाइन इनोवेशन सेन्टर प्रोजेक्ट आमन्त्रित करता है। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य समस्याओं को समाधान करने के लिए किसी एक व्यक्ति के सक्षम न हो पाने पर एक पूरी टीम बनाने के लिए सुझाव तथा अन्य रूप से भी मदद एवं यदि वह विचार अच्छा है और सम्बन्धित समस्या के लिए विशेषज्ञ की जरूरत है तो वह भी उपलब्ध कराने में इस केन्द्र से मदद मिलेगी।
डिजाइन इनोवेशन सेन्टर का ध्येय है कि किसी भी प्रकार की भाषा और कम्प्युटर सम्बन्धित समस्या के समाधान एवं नयी तकनीक के विकास के लिए एक पूरी टीम की तरह कार्य किया जायें। यद्यपि हम इसके विशेषज्ञ नहीं है फिर भी हम अपने इनोवेटिव विचारों से अपनी सशक्त भागीदारी समाज को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। डिजाइन इनोवेशन सेन्टर इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक, व्यावहारिक एवं अकादमिक सहयोग देगा प्रोजेक्ट बनाने का उद्देश्य इस स्तर का होना चाहिए कि इसे इण्डस्ट्री तक ले जाया जा सके एवं पेटेन्ट भी कराया जा सके।
कृपया इस विषय पर प्रोजेक्ट जमा करने के लिए DIC वेबसाइट के FAQ काॅलम पर क्लिक करें एवं सैम्पल प्राजेक्ट के आधार पर आनलाइन फार्म भरें। इन प्रोजेक्टस को आप पूरे वार्षिक सत्र के दौरान कभी भी जमा कर सकते है। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में जमा हुए प्रोजेक्टस पर निर्णय लिया जाता है।