Health

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभिकल्प एवं नवप्रवर्तन की सम्भावनाएं-

आज के समय में हम तकनीकी रूप से बहुत ही समृद्ध हो गये हैं और हमारे जीवन शैली में बहुत परिवर्तन हो गया है जिससे जीवन जीने की परम्परागत शैली किसी न किसी रूप में प्रभावित हुई है। हम काफी हद तक सुविधाभोगी हो गये हैंऔर समस्याओं के त्वरित एवं अस्थायी समाधान में निपुण भी। किन्तु कुछ विकट समस्या ऐसी है जो इसी जीवनशैली की उपज हैं जैसे जल्दी आफिस आने जाने और समय बचाने के चक्कर मंे हम पैदल नहीं चलते हैं, मोटापे के शिकार, मोबाइल, लैपटाप, सुलभ उपलब्ध होने वाले मनोरंजन के कारण शारीरिक श्रम की कमी से भी हमारी शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता प्रभावित हुई है, हम स्वयं के लिए समय ना निकाल पाने की वजह से अशान्ति और वर्चुअल फ्रेण्डशिप (सभी दोस्त है लेकिन वास्तव में कोई नहीं) के शिकार हैं। अगर इन साधनों से थोड़ा समय बचाने पर हम अपने शारीरिक अभ्यास आदि में व्यस्त होकर वास्तविक स्वास्थ्य लाभ कर सकते हैं तो इसका सकारात्मक प्रभाव हमारे जीवन शैली में पड़ेगा।

मोबाइल और कम्युनिकेशन के तकनीकी प्रवर्द्धन से हम धैर्यविहीन हो गये हैं। थोड़ा सा इन्तजार करना हमें परेशान कर देता है हम डिप्रेशन (निराशा) के शिकार होने लगे है जिससे कई तरह की बीमारी यथा- उच्च रक्तचाप, मधुमेय इत्यादि की चपेट में आते जा रहे है। जिसका कारण आधुनिक जीवन शैली है जो रोगो का कारण है यदि हमारेे जीवन शैली और कार्य स्थल पर कार्य शुरू करने से पहले थोड़ा शारीरिक श्रम हो (जैसे अनिवार्य एवं नियमित योग का कार्यक्रम) तो हमें आज के अत्याधुनिक जिम, फिटनेस क्लब आदि में अलग से जाने की जरूरत न पड़े।

स्वास्थ्य विषय पर आज की जो भी समस्याएँ है उन पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के किसी भी छात्र, कर्मचारी, शिक्षक आदि से बहुआयामी सुझावों सहित समस्याओं का समाधान करने की अनूठी पहल के लिए डिजाइन इनोवेशन सेन्टर प्रोजेक्ट आमन्त्रित करता है। इसके साथ ही साथ स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं को समाधान करने के लिए किसी एक व्यक्ति के सक्षम न हो पाने पर एक पूरी टीम बनाने के लिए सुझाव तथा अन्य रूप से भी मदद एवं यदि वह विचार अच्छा है और सम्बन्धित स्वास्थ्य समस्या के लिए विशेषज्ञ की जरूरत है तो वह भी उपलब्ध कराने में इस केन्द्र से मदद मिलेगी।

डिजाइन इनोवेशन सेन्टर का ध्येय है कि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्या के समाधान एवं नयी तकनीक के विकास के लिए एक पूरी टीम की तरह कार्य किया जायें। यद्यपि हम इसके विशेषज्ञ नहीं है फिर भी हम अपने इनोवेटिव विचारों से अपनी सशक्त भागीदारी समाज को और बेहतर बनाने के लिए कर सकते हैं। डिजाइन इनोवेशन सेन्टर इस प्रकार के प्रोजेक्ट के लिए आर्थिक, व्यावहारिक एवं अकादमिक सहयोग देगा प्रोजेक्ट बनाने का उद्देश्य इस स्तर का होना चाहिए कि इसे इण्डस्ट्री तक ले जाया जा सके एवं पेटेन्ट भी कराया जा सके।

कृपया इस विषय पर प्रोजेक्ट जमा करने के लिए www.diciitbhu.com  वेबसाइट के FAQ काॅलम पर क्लिक करें एवं सैम्पल प्राजेक्ट के आधार पर आनलाइन फार्म भरें। इन प्रोजेक्टस को आप पूरे वार्षिक सत्र के दौरान कभी भी जमा कर सकते है। प्रत्येक माह के अन्तिम सप्ताह में जमा हुए प्रोजेक्टस पर निर्णय लिया जाता है।